आपणी हथाई न्यूज़,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनूपगढ़ को नया जिला बनाकर उसमें बीकानेर के खाजूवाला व छतरगढ़ को शामिल करने के बाद से खाजूवाला और छतरगढ़ में इस विलय को लेकर रोष व्याप्त है। खाजूवाला में लोग लगातार सरकार के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठे हैं और 10 दिन से खाजूवाला बंद है। cunt…
खाजूवाला विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल इस पूरे मामले को लेकर अब सक्रिय नजर आ रहे हैं हालांकि अनूपगढ़ जिले की घोषणा के साथ ही खाजूवाला में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए लेकिन अनूपगढ़ जिले की स्थापना और अनूपगढ़ में खाजूवाला और छतरगढ़ को शामिल करने के बाद यह विरोध प्रदर्शन तेज हो गया जिसके बाद मंत्री मेघवाल अब एक्टिव नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मसले को लेकर गोविंदराम मेघवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक मुलाकात कर चुके हैं और बताया जा रहा है कि आज मंत्री मेघवाल दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मसले को लेकर चर्चा कर सकते हैं। cunt..
कल देर रात मंत्री गोविन्दराम मेघवाल से खाजूवाला का एक शिष्टमंडल मिला जिसमें खाजूवाला के व्यापारी व विभिन्न समाजों के वरिष्ठ लोग शामिल थे इस शिष्टमंडल ने मंत्री मेघवाल से खाजूवाला और छतरगढ़ को यथावत बीकानेर में रखने की मांग की, बताया जा रहा है कि मंत्री मेघवाल ने स्थानीय लोगों का सकारात्मक आश्वासन दिया है। सूत्रों की माने तो इस मसले को लेकर आज नहीं तो इस सप्ताह के भीतर समाधान आ सकता है।