आपणी हथाई न्यूज़,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनूपगढ़ को नया जिला बनाकर उसमें बीकानेर के खाजूवाला व छतरगढ़ को शामिल करने के बाद से खाजूवाला और छतरगढ़ में इस विलय को लेकर रोष व्याप्त है। खाजूवाला में लोग लगातार सरकार के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठे हैं और के विरोध में 11 दिन से खाजूवाला बंद है।
खाजूवाला में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एसडीएम कार्यालय के सामने चल रहे धरने में आज खाजूवाला संघर्ष समिति के 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। साथ ही खाजूवाला के व्यापारियों ने जब तक फैसला ना हो तब तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। खाजूवाला विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल इस पूरे मामले को लेकर अब सक्रिय नजर आ रहे हैं हालांकि अनूपगढ़ जिले की घोषणा के साथ ही खाजूवाला में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे तब संभवत इस विरोध प्रदर्शन को हल्के में लिया गया लेकिन अनूपगढ़ जिले की स्थापना और अनूपगढ़ में खाजूवाला और छतरगढ़ को शामिल करने के बाद यह विरोध प्रदर्शन तेज हो गया जिसके बाद मंत्री मेघवाल अब एक्टिव नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस मसले को लेकर गोविंदराम मेघवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक मुलाकात कर चुके हैं और बुधवार को एक बार फिर मंत्री मेघवाल मुख्यमंत्री गहलोत से मिलना चाह रहे थे लेकिन कल उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। जिस तरीके से खाजूवाला और छतरगढ़ के अनूपगढ़ में विलय होने के बाद स्थानीय आमजन विरोध कर रहे हैं इसको देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मसले को लेकर जल्द ही कोई सकारात्मक समाधान सामने आ सकता है।