
आपणी हथाई न्यूज,बॉलीवुड के बड़े गीतकार देव कोहली का कल 81 साल की उम्र में मुम्बई में निधन हो गया। देव कोहली बढ़ती उम्र की कई बीमारियों के कारण मुम्बई की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में काफी वक्त तक भर्ती रहे थे। देव कोहली बॉलीवुड में साल 2007-08 तक सक्रिय रहे थे। 70 के दशक में कोहली का बॉलीवुड करियर शुरू हुआ था। कोहली ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मों के लिए गीत लिखें थे। कोहली ने मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट फिल्मों के गीत लिखें थे।
इसके अलावा देव कोहली ने बाजीगर,राजू बन गया जेंटलमैन,काँटे जैसी दर्जनों फिल्मों के लिए बतौर गीतकार काम किया था। कोहली ने डेविड धवन की अनेक कॉमेडी फिल्मों के लिए भी अपनी कलम चलाई थी। कोहली ने डेविड धवन की जुड़वां, बीवी न 1,जोड़ी नम्बर 1 के लिए भी गीत लिखें थे। देव कोहली के करियर का सबसे लोकप्रिय गीत फ़िल्म हम आपके हैं कौन का “दीदी तेरा देवर दीवाना” था।
मनोज रतन व्यास

