आपणी हथाई न्यूज़, कल संसद के पटल पर देश के सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश की सड़कों का नया खाका पेश किया। गडकरी ने बड़े विश्वास से जोर देकर कहा कि 2024 तक देश की सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका की सड़कों की तरह होगा। गडकरी ने कहा कि अगले तीन महीने के भीतर ही देश में फैले टोल के जाल को काफी हद तक कम कर लिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि निकट भविष्य में 60 किलोमीटर की दूरी में सिर्फ एक एक ही टोल प्लाजा होगा,अगर एक से ज्यादा है तो अगले तीन महीने के भीतर हटा लिया जाएगा। गडकरी ने कहा उनके विभाग ने ऐसी सड़कें और रूट डिजाइन किए है जिससे देश की राजधानी दिल्ली की दूरी भारत के कई बड़े शहरों की दूरी महज 2 घण्टे की रह गई है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अब जयपुर,हरिद्वार,देहरादून जैसे शहर दिल्ली से महज दो घण्टे की दूरी पर है। गडकरी ने कहा कि उनके विभाग ने 8 सीटर हर गाड़ी के लिए 6 एयरबैग की अनिवार्यता कर दी है। देश मे सभी हाइवे अब ग्रीन हाई वे के मॉडल पर डिजाइन किए जा रहे है।
मनोज रतन व्यास