आपणी हथाई न्यूज,आज से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। अतीत में अब तक 15 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है। 19 दिनों तक एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से एशिया कप की मेजबानी कर रहे है। आज का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान के मुल्तान शहर में शुरू होगा। भारत का पहला ही मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
भारत ने अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप जीता है,6 बार श्रीलंका एशिया कप की विजेता बनी है और 2 बार पाकिस्तान एशिया कप हासिल करने में कामयाब रहा है। एशिया कप का 16 वां एडिशन वन डे फॉर्मेट में खेला जाएगा,पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे। वन डे वर्ल्डकप से ठीक पूर्व सभी टीमों के पास अपने खिलाड़ियों को परखने का यह बेहतरीन अवसर रहेगा। इस बार के एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही है। भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश एशिया कप में खेल रही है। नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है।
मनोज रतन व्यास