आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा सट्टा बाजार कोटगेट फाटक की ओर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की गई इसके अलावा दुकानों के आगे वाहनों की लगी लंबी कतारों को हटाने का भी फैसला लिया गया।
कोटगेट से केईएम रोड तक सड़क के दोनों और बनी दुकानों के आगे दुपहिया वाहनों को हटाने के लिए बड़े स्तर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया जिसके तहत सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों के वाहन मालिकों से चालान वसूला जाता है ताकि लोग चालान के भय से दुकानों के आगे वाहन खड़े ना करें।
अब इस व्यवस्था के खिलाफ दुकानदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों द्वारा इस नई व्यवस्था के खिलाफ दुकानें बंद कर विरोध जताया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि इस व्यवस्था के चलते उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है साथ ही व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा आमजन पर चालान का ताबूत भी चलाया जा रहा है जिसके चलते ना केवल ग्राहकों को बल्कि व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। इन्हीं सब वजहों को लेकर व्यापारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं और आज उन्होंने दुकाने बंद कर इस नई व्यवस्था का विरोध किया है।