आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नोखा क्षेत्र के विधायक और राजथान सरकार में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के ऑपरेशन के करीब 70 घण्टे बीत जाने के बाद भी अब भी कोमा में है।
दअरसल रविवार की सुबह डूडी को मैसिव ब्रेन अटैक के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया था। सफल ओपरेशन कर डूडी के सिर से ब्लड क्लॉट को निकाल दिया गया। वही मंगलवार को परिजनों की सहमति के बाद डूडी को एयर लिफ्ट के गुड़गांव के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
फिलहाल मेदान्ता के आईसीयू में डूडी का इलाज जारी है 6 सदस्यों की चिकित्सकों की टीम कर रही है निगरानी,डॉ. वीपी सिंह की मॉनिटरिंग में हो रहा रामेश्वर डूडी का इलाज। बताया जा रहा है कि कल डूडी के सारे टेस्ट फिर से किये गए है और आज दोपहर बारह बजे के करीब डूडी के स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी होगा।