आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में आगामी कुछ महीनों में चुनाव होने है और इसके चलते पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमला भी करेगी और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा। लेकिन मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता और केंद्रीय कानून मंत्री पर गंभीर आरोप जड़ दिए इतना ही नही साथ में सीएम गहलोत की भी मंच से तारीफ कर दी। इस बयान के बाद राज्य और केंद्र की बीजेपी इस बयान से सक्रिय हो गई।
वरिष्ठ भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राजस्थान भाजपा अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के हस्ताक्षर से जारी हुए कारण बताओं नोटिस में कैलाश मेघवाल से 10 दिन में जवाब मांगा है।