आपणी हथाई न्यूज, नौ और दस सितंबर को दिल्ली में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां परवान पर है। मेहमान देशों से आ रहे नेताओं और डेलिगेट्स के लिए कमरों होटलों की बुकिंग भी हो चुकी है।
अब खबर सामने आ रही है कि इस बार होने वाले जी 20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से लेकर जी 20 में शामिल होने वाले मेहमानों को नॉनवेज खाना दूर दूर तक नजर नही आएगा। सभी मेहमान भारत के अलग अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते नजर आएंगे। ऐसा पहला मौका है जब इतने बड़े आयोजन में किसी भी मांसाहारी खाना मेहमानों की थाली में परोसा नही जाएगा।
मेहमानों के साथ इस लिस्ट में विदेशी मीडिया भी है जिनके लिए भी शुद्ध शाकाहारी खाने का प्रबंध किया गया है। मीडिया से करीब साढ़े 3 हजार व्यक्ति शामिल होने है जिनका खाने का इंतजाम प्रगति मैदान में किया गया है। सभी प्रकार के खाने और व्यंजन का जिम्मा आईटीसी (ITC) को दिया गया है।