आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आगामी कुछ महीनो में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा सकती है।
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का एक विशेष सत्र बुलाया है जानकारों की माने तो उनके हिसाब से इस विशेष सत्र में मोदी सरकार एक देश एक चुनाव वाला बिल ला सकती है। इसके अलावा मोदी की सरकार इस सत्र में उच्च यूनिवर्स यूनिफॉर्म सिविल कोड और महिला आरक्षण जैसे बिल भी पेश कर सकती है।
देश में काफी समय से वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा जोरों पर इसको लेकर लॉ कमीशन ने जनवरी में राजनीतिक दलों से 6 सवालों के जवाब भी मांगे थे। केंद्र की मोदी सरकार इस बिल को लागू करना चाहती है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल इसका विरोध भी कर रहे हैं ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी विशेष सत्र में नरेंद्र मोदी की सरकार कौन सा बिल लेकर विशेष सत्र में आती है बरहाल वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा जोरों पर है।