आपणी हथाई न्यूज़, विश्व टीबी दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम होंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर मोदी ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रांगण से गुरुवार प्रातः 9.30 बजे रिक्शा रैली निकाली जाएगी। इस दौरान ऑडियो माध्यम द्वारा टीबी की संक्रामकता और इसके निदान के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा। केंसर हॉस्पिटल ऑडिटोरियम दोपहर 12.45 बजे सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीएमई) का आयोजन होगा। विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तर पर भी सामुदायिक बैठक, रैली, स्कूल से जुड़ी गतिविधियां आयोजित होंगी।
इसमें आमजन को टीबी रोग के इलाज, जाँच, निक्ष्य पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 21 दिवसीय टीबी मुक्त बीकाणा अभियान चलाया जाएगा। आयुष्मान भारत हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी जागरूकता गतिविधियाँ जैसे ग्राम सभा, वेलनेस सत्र आदि आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सीबीनाट मशीन, डीबीटी, टीबी आरोग्य साथी ऐप आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।