आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के बाजारों में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर कृष्ण भक्तों की भीड़ लग गई है। बुधवार को सुबह से ही लोग कृष्ण भगवान के वस्त्र, बांसुरी और दूध-दही और अन्य सामग्री खरीदते नजर आ रहे है। आपकों बता दे कि इस बार जन्माष्टमी दो होने की वजह से लोग बुधवार और गुरुवार को अपने अपने हिसाब से मनाएंगे।
बीकानेर के प्रतिष्ठित लक्ष्मीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव आज मनाया जाएगा वही मोहता चोक स्थित मरुनायक मंदिर में कंस वध और कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कल मनाया जाएगा।
बीकानेर के रागंडी चौक, जस्सूसर गेट, जस्सोलाई पार्क क्षेत्र, तुलसी सर्किल आदि स्थानों पर नित नई थीम पर झांकिया भी देखने को मिलेगी। वही बाजारों में श्रीनाथ जी वस्त्र, लकड़ी और अन्य डिज़ाइन दार झूले, राधा कृष्ण के वस्त्र अनेक वैरायटियों में उपलब्ध है।