आपणी हथाई न्यूज़, बीते दो दशकों से अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था का दंश भोग रहे बीकानेर वासियो को बीते दिनों प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में कुछ नवाचार करने के बाद थोड़ी राहत मिली है। बीकानेर के व्यस्ततम मार्ग कोटगेट से केईएम रोड और सट्टा बाजार से सांखला फाटक तक एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू करने से राहगीरों को बड़ी राहत मिली है।
एक तरफा यातायात के अलावा प्रशासन सड़क के दोनों और बनी दुकानों के आगे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को वहां से हटाकर भी यातायात अवस्था को दुरुस्त करने में लगा है लेकिन इस व्यवस्था का स्थानीय व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का विरोध निजी हित में है वही प्रशासन का फैसला आमजन के हित में लिया गया है इसी वजह से सोशल मीडिया पर कल से नई यातायात व्यवस्था के समर्थन में लोग एकजुट होकर आवाज रख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आमजन द्वारा नई यातायात व्यवस्था का समर्थन करना अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों के द्वारा किए जा रहे विरोध का विरोध ही माना जा रहा है। इसके अलावा आमजन बेबाकी से प्रशासन के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और व्यापारियों के विरोध को व्यक्तिगत स्वार्थ से ओतप्रोत बता रहे है।
कुल मिलाकर प्रशासन द्वारा लागू की गई नई यातायात व्यवस्था के समर्थन में खुलकर आमजन सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं वहीं कुछ एक व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया गया लेकिन यह विरोध सिरे नहीं चढ़ पाया। यह सही बात है कि जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए जो नई व्यवस्था लागू की है वह कारगर है और इससे आमजन काफी राहत महसूस कर रहे हैं।