आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में आने वाले कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव है उसको लेकर अब रोज राजनीतिक सर गर्मियां बढ़ रही है बुधवार को बीजेपी पार्टी में उथल-पुथल मची रही बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल अपनी ही पार्टी के भाजपा नेताओं पर हमला बोला कैलाश मेघवाल अर्जुन राम मेघवाल सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ जैसे नेताओं को आड़े हाथों लिया।
वही कैलाश मेघवाल ने कहा कि मुझे बीजेपी ने निकाला है और मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी के उम्मीदवारों को हजारों वोटो से हर आऊंगा भी मेघवाल ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी चौड़ी चिट्ठी लिखी है बीजेपी में आयात नेता हावी है सीपी जोशी जो की नसूया से आए हैं राजेंद्र राठौड़ जनता पार्टी से इन दोनों का जैन संघ और पार्टी के विचारधारा से कोई लेना-देना ही नहीं है।
वही कैलाश मेघवाल एक बार फिर अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्ट अवसर बताया है। कैलाश मेघवाल ने कहा कि उद्योग सेवा से लेकर कलेक्टर रहने तक अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किया शुरू में कलेक्टर रहते सैनिक विधवा के कोटे से हाउसिंग बोर्ड में गलत लोगों को आवंटित किया। इसकी शिकायत हुई एसीबी ने मामला दर्ज किया इसकी दो बार जांच भी हुई ।
वही आज जयपुर में श्री डूंगरगढ़ के बड़े नेता किशनाराम 9 अपनी समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी वासुदेव देवनानी प्रभु लाल सैनी सहित कई नेता मौजूद रहे।