आपणी हथाई न्यूज, आने वाले महीनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। इसी को लेकर प्रदेश की पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ी हुई है। फिलहाल राज्य की बीजेपी पार्टी केंद्र ,राज्य और स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ पूरे राजस्थान में घूम रही ह। नतीजतन बीजेपी में कई नए और पुराने चेहरे सामने आ गए है जो इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि इस बहाने बीजेपी ने घूम-घूम कर नेताओं के रसूख और उनके कद की भी टोह ले ली है। कुछ का मानना है कि इस यात्रा के बीच बीजेपी ने अपनी पहली सूची भी फाइनल कर ली है।
सूत्रों की माने तो परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद बीजेपी राजस्थान चुनावों में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। यह सूची 25 सितंबर के बाद आ सकती है। देखने वाली बात ये होगी कि इस सूची में किसको तवज्जों मिलती है। फिलहाल 25 सितंबर तक का इन्तज़ार राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों को करना पड़ेगा।