आपणी हथाई न्यूज़, विधायक सुमित गोदारा ने आज राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा नकल अधिनियम पर सरकार को घेरा ,कहा कि युवा वर्ग सरकार को नहीं करेगा माफ ।आज विधानसभा में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा नकल अधिनियम पर बोलते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार आज भी परीक्षा सही ढंग से नहीं करवा पा रही है इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी ।
हम विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन आज के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है यह सरकार के लिए गंभीर विषय है ।
विधायक गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा की हमारे लूणकरणसर क्षेत्र जिस रेगिस्तान क्षेत्र से मैं आता हूं उसमें बच्चे दिन रात तैयारी करते हैं तथा शहर आकर मां बाप अपने बच्चे को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भेजते हैं ,परंतु अंत में कई बार पेपर का लीक होना , समय पर पेपर नहीं होना यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।
विधायक सुमित गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा कि हमारी माताएं बहने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने सपनो को साकार के लिये,सबकुछ त्याग करके पेपर देती हैं , पर सरकार की विफलताओं के कारण न तो समय से पेपर होते और उनके सपनो के साथ खिलवाड़ होता है ।
विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आज हम इस विधेयक पर चर्चा कर रहे हैं वह सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में आया तथा तत्कालीन शिक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने लागू किया और उन की तर्ज पर राज्यों में यह लागू किया गया आज राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है परंतु राजस्थान सरकार को कई कठोर फैसले लेने पड़ेंगे । तब ही यह नकल विरोधी अधिनियम लागू होगा अन्यथा इसका कोई तात्पर्य नहीं है ।
विधायक गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा कि जब हमारे पास इतना बड़ा सरकारी तंत्र है , हम कोविड जैसी व्यवस्थाओं को सही ढंग से देख सकते हैं ,तो प्रतियोगी परीक्षाओं को क्यों नहीं अच्छे तरीके से सरकार करवाती ।
सरकार को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अलग से उच्च स्तरीय कमेटी बनानी चाहिए तथा विशेष व्यवस्थाएं करनी चाहिए, जिससे सही ढंग से प्रतियोगी परीक्षाएं हो सके और मुख्यमंत्री जी को भी इसमें शामिल होना चाहिए , जिससे युवाओं की आशाओं पर कुठाराघात नहीं हो सके ।
विधायक सुमित गोदारा ने इस बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलता है कि हमारे परीक्षार्थी ज्यादा होते है , सरकार को इस विषय पर काम करना चाहिए।
विधायक गोदारा ने कहा कि सरकार को प्राइवेट सेंटर नहीं बनाने चाहिए। हमारे प्रदेश में इतने स्कूल ,कॉलेज सरकारी हैं उसमे ही हम प्रतियोगी परीक्षा करवाएं चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रों से हो या शहरी क्षेत्रों पर जिससे नकल माफियाओं पर रोक लग सके ।
विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि अपराधों में अन्वेषण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नियुक्त करना परंतु उन्होंने बीकानेर का उदाहरण बताते हुए कहा कि रीट की परीक्षा में प्रदेश भर में नकल हुई ,और बीकानेर में गिरफ्तारियां भी हुई परंतु गंगाशहर थाने में जब थानाधिकारी ही इस पूरे प्रकरण में लिप्त पाया जाता है तो युवा किस से उम्मीद करें ।
गंगाशहर थाना अधिकारी उसी नकल गिरोह से पैसे लेते हुए पकड़ा जाता है ।एसीबी उसे गिरफ्तार करने के लिए जाती है तथा वह फरार हो जाता है , जब रक्षक ही भक्षक बनेगे तो युवा वर्ग किससे क्या उम्मीद करेगा ।आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है । इन स्थितियों को सुधारना होगा ।
विधायक गोदारा ने कहा कि राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा और के लिए उच्च स्तरीय कमेटी होनी चाहिए जो इस पूरी व्यवस्था को संभाल सके जिससे युवाओं की आशाओं पर कुठाराघात न हो सके ।