आपणी हथाई न्यूज,केंद्रीय वाणिज्य एवं उधोग राज्यमंत्री अनुप्रिय पटेल, विधायक सिद्धिकुमारी की उपस्तिथि मे रविंद्र रंगमंच मे पी.एम. श्री नरेन्द्र मोदी ने पी एम विश्वकर्मा योजना का वर्चुअल शुभारम्भ किया
इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने मीडिया से बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ (PM Vishwakarma) योजना की शुरुआत की है ।
आज पीएम मोदी (PM Modi) का जन्मदिन है। इस दौरान देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है। इसी मौके पर सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना का तोहफा दिया है । सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। इस योजना के बारे में इस साल स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी द्वारा ऐलान किया गया था। इस योजना में सरकार द्वारा 13000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। इस योजना के लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाती है। कार्यक्रम के पश्चात मन्त्री महोदया जूनागढ़ देखने को पंहुची।