आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के लोग इन दिनों मेले मगरियो में व्यस्त है। भादवे में रामदेवरा, सियाणा और पूनरासर हनुमानजी के मंदिर पैदल जाकर हजारों लाखों लोग अपनी श्रद्धा का परिचय देते है। इसी क्रम में मंगलवार से पैदल यात्रियों का संघ पूनरासर के लिए रवाना होने लग गया है जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। बीकानेर से पूनरासर जाने वाले मार्ग में अनेक सेवादार इन यात्रियों की सेवा का काम भी करते है। इसी क्रम में हर्षो के चौक से श्री पूनरासर हर्ष सेवा समिति भी पिछले दो दशक से अधिक समय से पूनरासर जाने वाली यात्रियों की सेवा के लिए चाय कॉफी, दूध ,भोजन व मेडिकल जैसी सुविधा मुहैया करवाती है। आज मंगलवार को सुबह सेवादारों का भी जत्था सेवाकर्म के भाव के साथ रवाना किया गया।
सेवादारों में मनमोहन हर्ष, विजय कुमार हर्ष ,विजय शंकर हर्ष, भैरुरत्न रंगा, मधा महाराज, शिवकुमार हर्ष, रामदेव देराश्री, महेश व्यास जर्मन ,सांवरलाल हर्ष, श्याम सुंदर हर्ष, चेतन आचार्य, राधाकिशन हर्ष, धीरेंद्र हर्ष, रमेश हर्ष, पुरुषोत्तम हर्ष, मदन मोहन राजा सहित कई लोग इस सेवा के माध्यम से सेवा करते हैं।
पूनरासर बाबे के मेले मैं “बाबो भली करे “सेवा संस्था डागा मोहल्ला द्वारा आज सेवा का जत्था रवाना हुआ। कच्चे रास्ते मे कन्हैया लाल जी की प्याऊ पर 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक पैदल यात्रियों के लिए रोटी, सब्जी, दाल, चावल, कढ़ी,नमकीन पुलाव,छोटा पापड़,बाबे के चूरमें का प्रसाद व जल सेवा निरंतर जारी रहेगी संस्था के पदाधिकारी अशोक, चंचल, गंगाधर , नौरंग (यश), राजू जी,दामोदर, लक्ष्मण , महेश, एल एन व्यास आदि मौजूद रहे।