आपणी हथाई न्यूज,आज लोकसभा में इतिहास बन गया है। अभी कुछ ही देर पहले महिला आरक्षण बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है। भारत सरकार ने इस बिल को नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल नाम दिया है। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े है और सिर्फ दो सांसदों ने इस बिल के विरोध में मतदान किया है। कल इसी बिल को भारत सरकार राज्य सभा मे पेश करेगी और फिर राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी के लिए इस बिल को भेजा जाएगा और फिर ये बिल कानून बन जाएगा।
महिला आरक्षण बिल पास होने के बावजूद फिलहाल यह आरक्षण लागू नही होगा। महिलाओं को संसद में आरक्षण देश की नई जनगणना और परिसीमन के बाद ही मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 2029 तक महिलाओं को सियासत में 33 फीसदी उम्मीदवारी मिल जाएगी।
मनोज रतन व्यास