आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में बीछवाल थाना पुलिस, गंगाशहर पुलिस और डीएसटी टीम ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू व देशनोक थाना के पलाना निवासी पवन सियाग को गिरफ्तार किया हैं ।
बीछवाल थाना प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 23 निवासी शहनवाज उर्फ शानू पुत्र रईस अली आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहा था। शुक्रवार उसके आने की सूचना मिलने के बाद बीछवाल थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया। शाहनवाज उर्फ शानू जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में गंगा शहर पुलिस में 4 माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश पवन सियाग पुत्र नारायण राम जाट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास तलाशी लेने पर एक अवैध पिस्तौल भी बरामद हुई है सियाग के खिलाफ आर्म्स एक्ट के नवीन प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। गंगा शहर एसएचओ परमेश्वर ने मीडिया को बताया कि आरोपी हथियारों का सप्लायर है। यह यूपी, एमपी राज्य से हथियार लाकर औने पौने दामों में हथियार सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी पर विभिन्न थानों आर्म्स एक्ट के आठ मामले दर्ज है। वही मारपीट रास्ता रोककर छीनाझपटी करने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी दर्ज है।
एसपी तेजस्वनी गोतम, एएसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में यह कार्रवाईया की गई है।