आपणी हथाई न्यूज, भादो मास में आने वाली ऋषि पंचमी से ही बीकानेर जिलें के डूंगरगढ तहसील के पूनरासर गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर में जिलें सहित हरियाणा, पंजाब के दर्शनार्थी लाखों की संख्या में इस तीन दिवसीय मेले में आकर बाबा के दरबार में धोक लगाते है । शनिवार को अलसुबह हुई पूजा अर्चना के बाद बाबा के दरबार में भीड़ पड़ रही है। वही करीब 5 दशकों से चल रहे अनवरत रामायण पाठ के स्वरों से भी मेले में आये दर्शनार्थी आनंदित हो रहे है।
आपकों बता दे कि पूनरासर बालाजी के आज हुआ शृंगार का चोला स्वर्ण आधारित है। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपयों से अधिक हैं । वही दूसरी ओर मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा के चूरमे के भोग के लिए आटा, घी और शक्कर का निशुल्क वितरण किया जाएगा।