आपणी हथाई न्यूज,रेलवे द्वारा दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत ट्रेनों,रेलवे स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों, अस्पतालों एवम अन्य रेलवे स्थापनाओं तथा रेलवे कॉलोनियों आदि में स्वच्छता के स्तर में दृष्टिगत सुधार लाने हेतु दैनिक आधार पर विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से एक बड़ा स्वच्छता अभियान *”1 तारीख 1 घंटा 10 बजे”* का आयोजन किया जा रहा है जिसमे माननीय प्रधानमंत्री एवम कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे
बीकानेर मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, सिरसा, रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर लोहारू तथा इन स्टेशनों पर स्थित विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों, कोचिंग डिपो, तथा रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर श्रमदान किया जाएगा । इस श्रमदान में रेलवे कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न गैर सरकारी संगठन, स्कूल – कॉलेज के विद्यार्थी, स्वयंसेवक दल तथा आमजन भी सम्मिलित होंगे। सभी इकाइयों में वरिष्ठ अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर उसे निष्पादित किया जाएगा। इन इकाइयों में विभिन्न विभागों से इस संबंध में समन्वय स्थापित करने तथा आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु रेलवे अधिकारी नामित किए गए हैं जो 01 तारीख को इन स्थानों पर उपस्थित रहेंगे।
रेल प्रशासन आमजन से भी अपील करता है कि वे अपने नजदीकी आयोजन स्थल पर पहुंचकर श्रमदान कर इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।