आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है। आचार संहिता लगने में अब शायद एक हफ्ते का भी समय नही बचा है। इस कारण मुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणा में की गई 1 लाख भर्तियों में से कई प्रतियोगिता परीक्षाएं अब होनी असम्भव लग रही है।
राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं को नई रीट पात्रता भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन की उम्मीद थी,लेकिन अब नई रीट चुनाव के बाद ही होगी क्योंकि अगले एक हफ्ते में नई रीट का विज्ञापन तैयार होता नजर नही आ रहा है।
राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं का मत है कि राजस्थान अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार राजस्थान में हर साल रीट की परीक्षा करवानी होती है, लेकिन 2023 में ऐसा होता नजर नही आ रहा है। साल 2022 में रीट 2021 की घोषित रीट परीक्षा हुई थी। रीट 2021 का पेपर लीक होने के कारण पेपर 2022 में हुआ था। राजस्थान में नई रीट की कोई जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी राजस्थान सरकार ने अब तक नही दी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि राजस्थान में हर साल रीट परीक्षा का आयोजन होगा,लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नही आ रहा है। नियमों की पालना भारत सरकार तो कर रही है। सीबीएसई ने पिछले तीन सालों में लगातार सीटेट का एग्जाम करवाया है लेकिन राजस्थान में रीट पिछले तीन सालों में एक बार ही हुई है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को भारी निराशा है क्योंकि अब आचार संहिता लागू होने वाली है।
मनोज रतन व्यास