आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि के ऐलान के साथ ही बीकानेर जिले की 7 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस के भीतर काम तेज हो गया है। कल बीकानेर में कांग्रेस से सांसद और पर्यवेक्षक रंजीत रंजन बीकानेर आई और यहां गंगा महल होटल में टिकट कि आस रखने वाले दावेदारों से मिली।इस दौरान गंगा महल होटल में टिकटार्थियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
बीकानेर में पर्यवेक्षक रंजीत रंजन जब टिकटार्थियों से मुलाकात कर रही थी उस दौरान शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे इसके अलावा बीकानेर कांग्रेस के कई बड़े चेहरे वहां मौजूद रहे। पर्यवेक्षक रंजीत रंजन ने हर एक दावेदार से वन टू वन बात की। सूत्रों के अनुसार जब रंजीत रंजन दावेदारों से बात कर रही थी तब पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे एक नेता और और पूर्व विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे एक नेता के बीच नोंकझोंक भी हो गई वहीं सूत्रों के अनुसार इस नोंकझोंक के अलावा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से दावेदार और एक वर्तमान वरिष्ठ विधायक के समर्थक के बीच भी तू तू मैं मैं हो गई। विवाद की वजह वन टू वन बातचीत के दौरान अनावश्यक भीड़ का अंदर आना बताया जा रहा है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इस विवाद की वजह एक कांग्रेस नेता द्वारा पश्चिम विधानसभा सीट से दावेदारी जताना भी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जब यह टकराहट चल रही थी तब मौके पर दोनों पक्षों के समर्थक भी आमने-सामने होने की स्थिति में आ गए लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तत्काल मामले को शांत किया।