
नत्थूसर गेट बाहर स्थित श्री आशापुरा मंदिर में तीन फरवरी को पाटोत्सव मनाया जाएगा। मां आशापुरा सत्संग ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस आयोजन में मां आशापुरा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी नृसिंह व्यास ने बताया कि पाटोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश डॉ एल डी किराडू,पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीररांका,उद्योगपति जयचंद लाल डागा,देवकिशन चांडक,मगनलाल चांडक व राजेश चूरा मौजूद रहेंगे।