आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल टिकट वितरण की तैयारी में लगे हुई है। हालांकि भाजपा ने 41 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है लेकिन अब भी 159 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। वही कांग्रेस की 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश का फलोदी सट्टा बाजार राजस्थान ही नहीं बल्कि देश दुनिया में सटीक आकलन के लिए जाना जाता है। फलोदी सट्टा बाजार के भाव पर चुनाव विश्लेषक और राजनीतिक दल भी यकीन रखते हैं लेकिन इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश में संभावित उम्मीदवार और उम्मीदवार की जीत के अलावा सरकार तक का आकलन करने वाला फलोदी सट्टा बाजार फलोदी में भाजपा और कांग्रेस से कौन टिकट ला रहा है इसको लेकर संसय में है।
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार राजस्थान में भाजपा की सरकार आ रही है लेकिन फलोदी सट्टा बाजार फलोदी में टिकट लाने वाले उम्मीदवार के नाम को लेकर संशय में नजर आ रहा है। फलोदी विधानसभा सीट से 2018 के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी लेकिन इस बार फलोदी सट्टा बाजार फलोदी में उम्मीदवारों की टिकट को लेकर ही संशय में नजर आ रहा है। फलोदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से महेश व्यास, कुंभसिंह और प्रकाश छंगाणी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं वहीं भाजपा विधायक पब्बाराम बिश्नोई और अशोक बिश्नोई प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार हालांकि महेश व्यास और पब्बाराम बिश्नोई के बीच चुनाव होने का आकलन लगा रहा है लेकिन सट्टा बाजार के भावों की बात करें तो भाव भी भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बेहद नजदीकी है जिससे संभावित प्रत्याशी का आकलन लगा पाना बेहद मुश्किल है।