आपणी हथाई न्यूज,आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का बड़ा उलटफेर कल इतवार को हो गया। कल अफगानिस्तान की टीम ने 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया। पूरे वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की कल की जीत सिर्फ दूसरी थी। इससे पहले 2015 के वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया था। कल पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने कुल 284 रन बनाए।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम महज 215 रन बनाकर ही आउट हो गई। अफगानिस्तान के तीन स्पिनरों ने इंग्लैंड के आठ बल्लेबाजो को पैवेलियन की राह दिखाई। अफगान स्पिनर राशिद खान ने 3,मुजीब ने 3 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। इंग्लैंड इससे पहले भी वर्ल्डकप में बांग्लादेश, जिम्बाब्वे,आयरलैंड जैसी टीमो से हार चुका है।
मनोज रतन व्यास