आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में लचर पुलिसिंग के चलते चोर फिर बेखौफ हो गए हैं। शहर में बीते महीनों में चोरी,लूट के मामलों में बेतहाशा केस दर्ज हुए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि पुलिस के सुविधाओं से लैस होने के बावजूद चोर डरे नहीं हैं। बीकानेर पूर्व हो या पश्चिम ऐसा कोई इलाका नही बचा जहा चोरों ने अपनी करामात नही दिखाई हो। कुछ मामलों में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार भी किया है बावजूद चोरियां थमने का नही ले रही।
ताजा मामलें की बात करे तो नयाशहर और कोटगेट थाने में मोटरसाइकिल चोरी के दो अलग अलग मामले सामने आये है। जिसमें जिसमें कोर्ट गेट थाना क्षेत्र के जसुसर गेट के बाहर रामदेव जी मंदिर के पास का निवासी जगदीश पुत्र पहलाद राम मेघवाल मामला दर्ज करते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को मैंने अपनी मोटरसाइकिल RJ07 SF 5766 रतन बिहारी पार्क में खड़ी की थी । वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया। वहीं दूसरा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है ।जिसमें मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के रहने वाले मकबूल पुत्र अब्दुल लतीफ कुरेशी ने मामला दर्ज करवाया है कि 9 अक्टूबर को वह अपनी गाड़ी लालगढ़ लोको मस्जिद के पास खड़ी करके गया था वापस आने पर देखा तो गाड़ी मौके पर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर लेकर गया।
खुला मिलाकर शहर में बढ़ रही चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। शहर में मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे या पुलिस की गश्त चोरों को पकड़ने के लिए नाकाफी साबित हो रही है।
गिरीश कुमार श्रीमाली