आपणी हथाई न्यूज,करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले दशहरा आयोजन में बीकानेर दशहरा कमेटी द्वारा इस बार दर्शकों के लिए कई नए आकर्षक जोड़े गए हैं। महासचिव संजय झांब ने बताया कि स्टेडियम के दूसरी तरफ बैठने वाले दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इस बार रावण के पुतले का मुँह दोनों तरफ बनाया जायेगा, जिससे स्टेडियम में आने वाले बच्चों में पुतले को लेकर आकर्षक बना रहे।
उपाध्यक्ष कबीर झांब ने बताया कि आतिशबाजी के क्रम में इस बार पुतला दहन से पहले सामान्य के साथ इलेक्ट्रिक आतिशबाजी भी की जाएगी।
सहसचिव जितेश अरोडा ने बताया कि स्टेडियम में पुतला दहन के दौरान रंगीन आतिशबाजी से पूरा स्टेडियम गुलाबी कर दिया जाएगा जो फ्लडलाइट में खूबसूरत नजारा बिखेरेगा।
झांकी संचालक नमन झांब ने बताया कि आयोजन के लिए निकलने वाली झांकी के लिए चयनित पात्रों का लगातार अभ्यास जारी है, इस बार काफी नए आकर्षक जोड़े जा रहे है, डांडिया पार्टी के साथ ही इस बार झांकी में भी इलेक्ट्रिक आतिशबाजी की जाएगी जो कि लकी फायरवर्क्स की तरफ से बिल्कुल निःशुल्क की जाएगी।