आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। जहां भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है वहीं कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों के विरोध सामने आने लग गए हैं ।बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से सिद्धि कुमारी को भाजपा ने टिकट दिया है आपको बता दे सिद्धि कुमारी लगातार 2008 से पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा की न केवल प्रत्याशी रही है, बल्कि इस सीट से लगातार सिद्धि कुमारी ने तीन चुनाव जीते हैं ।इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधानसभा सीट से सिद्धि कुमारी को मौका दिया है ।सिद्धि कुमारी को टिकट दिए जाने के बाद उसका विरोध भी शुरू हो गया है ।आपको बता दे पूर्व विधानसभा सीट से महावीर रांका भी टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन आज दूसरी सूची जारी होने के बाद महावीर रांका के समर्थक अब गुस्से में नजर आ रहे हैं। आज महावीर रांका के कार्यालय के आगे सैकड़ो समर्थक इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वही महावीर रांका के समर्थन में नारेबाजी भी हो रही थी। इससे पहले महावीर रांका के समर्थकों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी रखा था। प्रेस वार्ता के दौरान टीम महावीर रांका के सदस्यों ने कहा कि हम एक बार फिर पार्टी आलाकमान से टिकट के टिकट को लेकर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं । इस पूरे मसले पर जब मीडिया के साथियों ने समर्थकों से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही तो समर्थक दो हिस्सों में बंटे नजर आए ।जहां एक समर्थको का हिस्सा कह रहा था ,कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ रहे वहीं एक गुट निर्दलीय चुनाव के लिए भी तैयार हो गए हैं। महावीर रांका की टिकट कटने के बाद उनके समर्थको में नाराजगी स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है साथ ही साथ जैन समाज के लोगों ने भी इस पूरे मसले को लेकर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि महावीर रांका टिकट न मिलना समाज की अपेक्षा की तरह है। इस पूरे मसले को लेकर उन्होंने भी समाज के लोगों ने भी दोबारा से आलाकमान से टिकट परिवर्तन की मांग की है। बरहाल महावीर आज हुए सियासी घटनाक्रम में कहीं पर भी नजर नहीं आए हैं आने वाले दिनों में रांका क्या करते हैं इस पर सब लोगों की निगाह टिकी रहेगी