आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर चुनावी हलचल शुरू हो गई है। बीकानेर जिले के बीकानेर पश्चिम और नोखा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। जहां बीकानेर पश्चिम में डॉ बीडी कल्ला और जेठानंद व्यास वही नोखा से बिहारी बिश्नोई और सुशीला डूडी का नाम तय हो गए हैं। अब कोलायत और खाजूवाला विधानसभा सीट से भाजपा व डूंगरगढ़, लूणकरणसर व बीकानेर पूर्व सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने बाकी है।
भाजपा से ज्यादा फिलहाल कांग्रेस की तीसरी सूची का इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की तीसरी सूची कल नही तो परसों जारी हो सकती है। लूणकरणसर विधानसभा सीट से वीरेंद्र बेनीवाल और राजेंद्र मुंड के बीच मुकाबला है वही डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा के नाम पर मुहर लगा सकती है। बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर दिलचस्प स्थिति बनी हुई है। बीकानेर पूर्व सीट पर प्रत्याशी को लेकर रोजाना नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं। बीकानेर पूर्व से अल्पसंख्यक और वैश्य समाज के साथ-साथ ओबीसी और ब्राह्मण समुदाय से लोगों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की हुई है। इन सब के बीच इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीकानेर पूर्व से इस बार जैन समाज से टिकट दिया जा सकता है इसकी वजह जैन समाज का अल्पसंख्यक होना और वैश्य होना भी है। पिछले विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज से आने वाले कन्हैयालाल झंवर ने भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी को कड़ी टक्कर दी थी। आपको बता दें बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर जैन समाज से आने वाले सुमित कोचर, शेफाली, वल्लभ कोचर, रिद्धकरण सेठिया, कौशल दुग्गड़ व शांतिलाल सेठिया ने कांग्रेस से टिकट मांगी है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा चल रही है कि अगर कांग्रेस जैन समाज से टिकट देती है तो इस दौड़ में कौशल दुग्गड़ सबसे आगे हैं। इन सब अटकलो के बीच पॉलिटिकल पंडितों की माने तो बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से आने वाला नाम सबको चौंका सकता है। फिलहाल डूंगरगढ़ लूणकरणसर और बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना किसे प्रत्याशी बनती है इसके लिए कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तीसरी सूची का इंतजार किया जा रहा है।