आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करने शुरू कर दिए है। इसी क्रम में बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर डॉ बी डी कल्ला के नाम पर सहमति जताई है तो वही बीकानेर पूर्व की सीट पर सुश्री सिद्धि कुमारी को बीजेपी ने एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है।
उम्मीदवारों के नामो की घोषणा के बाद से ही पूर्व और पश्चिम की इन दोनों सीटों पर मामला थोड़ा गरमा गया है। पूर्व से टिकट की मांग कर रहे महावीर रांका के समर्थकों ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आलाकमान से टिकट में परिवर्तन की इच्छा जाहिर की है। वही कांग्रेस के नेता राजकुमार किराडू ने अपने पदों से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी मीडिया के सामने दर्ज कराई है। अगले 36 घण्टे बीकानेर की राजनीति में काफी महत्वपूर्व समझे जा रहे है। क्योंकि बुधवार को जहां महावीर रांका अपने समर्थकों के साथ एक पैदल मार्च करेंगे वही गुरुवार को राजकुमार किराड़ू नत्थूसर गेट स्थित सुरदासानी बगेची में समर्थकों के साथ बैठकर आगे के लिए रणनीति तय करेंगे। कुल मिलाकर आने वाले कुछ घण्टे बाद ही बीकानेर राजनीति की तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।
राजनीतिक पंडितों की माने तो किराड़ू और रांका के पास अपना वोट बैंक है जो होने वाले चुनावों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि अब तक दोनों ही नेताओं से निर्दलीय चुनाव लड़ने के कोई संकेत नही मिले है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है।