आपणी हथाई न्यूज, एलन मस्क के एक्स (ट्वीटर) हैंडल के वर्ल्ड स्टैटिक्स के एक ट्वीट्स नई जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार भारत 5G उपलब्धता वाले देशों की सूची में टॉप फाइव देश में से है। इस सूची में पहले स्थान पर प्यूत्रो रिको
पहले स्थान पर है जहां उसके देश में 48.4 फ़ीसदी लोगों के पास 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है वहीं दूसरे पायदान पर साउथ कोरिया है जहां 42.9 फीस दी उपलब्धता है इस मामले में तीसरे पायदान पर यूएस है यहां के लोगों के पास 31.1 फीसदी 5G कनेक्टिविटी है और नंबर 4 की बात करें तो सिंगापुर है जिसने अपने लोगों को 30 फीसदी कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई है वहीं पांचवें नंबर पर भारत है जिसने 29.9 फ़ीसदी 5G कनेक्टिविटी उपलब्धता करवाई है।
हालांकि इनमें से कई देशों में भारत से पहले अपने यहां 5G की सर्विस को लांच कर दिया था लेकिन भारत ने सबसे ज्यादा तेज गति से 5G सर्विस को रोल आउट करके रिकॉर्ड बना लिया है और टॉप फाइव देश की सूची में लंबी छलांग मारी है।