आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के सीनियर आईएएस मेघराज सिंह रत्नू के घर पर शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापा मारा है। जयपुर और सीकर जिले में एसीबी का सर्च चल रहा है। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा किया था। अब इसे केस में कार्रवाई की जा रही है। ACB के कार्यवाहक DG हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में सर्च किया जा रहा है। एसीबी मुख्यालय को मिली शिकायत के बाद इंटेलीजेंस ब्रांच आईएएस रत्नू की निगरानी कर रही थी।
मेघराज सिंह रतनू के खिलाफ एसीबी को कुछ समय पहले शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने जांच की, लेकिन एसीबी रतनू को ट्रैप नहीं कर सकी। एसीबी जब रतनू की संपत्ति की जांच की तो उन्हें कई बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली। इसके बाद उनके और रिश्तेदारों के घर छापा मारा गया। जयपुर, सीकर के अलावा हनुमागढ़ में एक परिचित और जयपुर में एक और रिश्तेदार के यहां भी एसीबी की टीम पहुंची है।
रतनू प्रमोटी आईएएस हैं। वे नेशल हेल्थ मिशन के एडिशनल मिशन डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इसके अलावा हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में कमिश्नर भी थे। 2019 में जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर रहते हुए उन्हें एपीओ किया गया था। इसके बाद 2021 में उन्हें हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में पदस्थ किया गया था।