आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले में लगातार चोरी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वहीं इसी क्रम में बीकानेर के पश्चिम क्षेत्र में इन दोनों चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है । पिछले दिनों शहर के परकोटा क्षेत्र में बड़ा बाजार और चाय पट्टी जैसी व्यस्ततम गली, चौराहा के दुकानों के ताले टूट जाने के बाद आमजन का पुलिस से इकबाल लगभग टूटता जा रहा है। बरहाल चोरी की इन वारदातों के क्रम में 18 सितंबर को मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रहने वाले देवीलाल कुमावत का चोरी के एक महीने बाद मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार मुरलीधर के रहने वाले इस गरीब आदमी की दुकान में चोरी हो गई। इस चोरी में अज्ञात चोर दुकान के अंदर रखी गैस की बड़ी टंकी के साथ छोटी गैस टंकी डबल गैस भट्टी ,2 छोटे और 2बड़े टोपियें और मिठाई की बाल्टी तक ले गए। इसके अलावा इस दुकान में रखे चोरों ने गुटको और सिगरेट,बीड़ी के बंडल तक को नहीं छोड़ा। फिलहाल पुलिस को इस मामले में एक महीने बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।