आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा मंगलवार को जनेश्वर भवन में वार्ड संख्या 57, 58 और 74 के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बिजली, पानी, सीवर लाइन सहित विभिन्न विषयों से संबंधित 48 परिवाद प्राप्त हुए। बोर्ड सदस्य राजकुमार किराडू ने बताया कि इस दौरान 20 युवाओं द्वारा सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, मेहंदी आदि विषयों पर प्रशिक्षण संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त सभी परिवादों को संबंधित विभाग को भेजा जाएगा तथा इनके त्वरित निस्तारण के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही युवाओं को आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा एसएससी लगातार आयोजित किए जाएंगे इसके मद्देनजर उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों में से सात मामलों में संबंधित अधिकारियों को मौके पर चर्चा करते हुए इनका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर आनंद सिंह सोढा, अरुण व्यास, दुर्गादास छंगाणी, कन्हैया लाल भाटी, मुरली गहलोत, देवानंद चावरिया, नवीन बिशनोई, राजेश किराडू, नीलेश मारू, किशन किराडू, विजय कुमार बिस्सा, लक्ष्मीकांत बिस्सा, जोगेंद्र दम्माणी, गोपाल व्यास, योगेश किराडू, देवकिशन गहलोत, कमल सेवग, रामचंद्र ओझा, सरजू नारायण पुरोहित, किशन उपाध्याय, पंकज किराडू और गौरव व्यास आदि मौजूद रहे।