आपणी हथाई न्यूज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार रात दिल्ली पहुंच गए। आज रविवार शाम करीब पांच बजे यहां एआईसीसी हेडक्वाटर पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद 31 अक्तूबर को सीईसी की बैठक प्रस्तावित है। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अब तक 95 नामों का एलान कर चुकी है, 105 नाम अभी बाकी हैं। इनमें गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित अन्य नाम शामिल हैं। कांग्रेस सूत्रों के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी को भी टिकट मिलेगा। आने वाली चौथी या पांचवी सूची में इनका नाम आ सकता है। वहीं धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर अभी तक मामला तय नहीं हो पाया है। इसलिए वे अपनी बात रखने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। आगे पढें…
बन गई सहमति !
दरअसल, इन तीनों नेताओं को कांग्रेस अनुशासन समिति ने आलाकमान से बगावत करने के लिए नोटिस दिए थे। पिछली सीईसी की बैठक में इन तीनों नेताओं के नाम सोनिया गांधी के कहने पर होल्ड पर रख लिए गए थे। हालांकि, धारीवाल इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते और वे अपने बेटे के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। महेश जोशी ने भी अपने बेटे का नाम आगे बढ़ाया। लेकिन एक महिला को लेकर उठे विवाद के चलते मामला ठंडा पड़ गया। धर्मेंद्र राठौड़ पुष्कर और मकराणा सीट पर दावेदारी कर रहे थे। इनमें से पुष्कर सीट का एलान कांग्रेस कर चुकी है।