आपणी हथाई न्यूज,बागेश्वर धाम उस समय चर्चा में आया जब धीरेंद्र शास्त्री देश के अलग-अलग राज्यों और जगह पर अपना दरबार लगने लगे और इसके बाद बागेश्वर धाम और देवेंद्र शास्त्री की प्रसिद्धि में इजाफा भी हो गया । बागेश्वर धाम की इसी प्रसिद्ध का फायदा अब कुछ लोग गलत तरीके से कर रहे हैं साइबर तो ने बागेश्वर धाम के नाम का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बना लिए हैं और व्हाट्सएप सहित अन्य प्लेटफार्म पर बागेश्वर धाम के वीडियो लिंक भेज रहे हैं इन लिंक पर क्लिक होते ही ठगों तक मैसेज चला जाता है । जिसके बाद ठग की ओर से 199 रुपए में लकी ड्रा का एक कूपन दिया जाता है लकी ड्रा में हिस्सा लेने वाले को कार और बाइक जीतने तक का झांसा दे दिया जाता है।कुछ दिन बाद कूपन धारी व्यक्ति को लकी ड्रॉ जीतने का मैसेज भेजा जाता है वहां डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर रजिस्टर शुल्क देने की बात कही जाती है लेकिन कार या बाइक नहीं मिल पाती है। आगे पढें…
इन साइबर ठगी में ज्यादातर बेरोजगार युवाओं को निशाना बना रखा है साथी सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स को भी ऑनलाइन लकी ड्रा के झांसे में लेकर यह लोग ठगी करते हैं। नागौर के माण्डावा निवासी ने अपने साथ ठगी होने के बाद साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई है। वही इस मामले के बाद राजस्थान डीजी साइबर क्राइम के रवि मेहरड़ा ने कहा कि जल्द ही इस गैंग पर शिकंजा कस कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा है।