आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में इस महीने होने साले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है। कांग्रेस और बीजेपी के सामने सबसे बड़ी मुश्किल 200 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है, दोनों दलों में असंतोष भी देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ, टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी संगठन में माथापच्ची का दौर लगातार जारी है।इसी बीच, राजस्थान कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में टिकट देने को लेकर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक में अशोक गहलोत ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए जोरदार पैरवी की। बहस ज्यादा बढ़ने लगी तो सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को कहा कि वह आवाज धीमा करके बात करें। वहीं, राहुल गांधी को भी इशारों से शांत रहने को कहा।
राहुल गांधी ने सीएम गहलोत से पूछा ये बड़ा सवाल
राहुल गांधी ने गहलोत से कहा कि आप तीन महीने पहले कह रहे थे कि मेरी सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी (सत्ता विरोधी लहर) नहीं है, लेकिन कुछ विधायकों के खिलाफ है, साथ ही इनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं। मगर आज आप उनको टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं और उनका टिकट काटने नहीं दे रहे। इस पर गहलोत ने कहा कि जिन लोगों में मेरी सरकार बचाई, उनके लिए बोल रहा हूं। वरना मैं यहां सीएम के रूप में बैठा नहीं होता।