आपणी हथाई न्यूज़, मोदी सरकार ने एक बार फिर से देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों के मन की मुराद पूरी कर दी है। भारत सरकार ने देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा दिया है।नया भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को फायदा होगा। सेंटर के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले 31 फीसदी था जो अब बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। केन्द्र सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद गहलोत सरकार भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान कर सकती है। अमूमन भारत सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद राजस्थान सरकार भी डीए बढ़ाती ही है। महंगाई भत्ता बढ़ने के कारण हर सरकारी कर्मचारी को बढ़ा हुआ वेतन और पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी
मनोज रतन व्यास