आपणी हथाई न्यूज,आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक अजीबोगरीब वाकया हो गया। श्रीलंका के वरिष्ठ खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज को आज बिना कोई गेंद खेले आउट दे दिया गया।दरअसल आज मैच के 25वें ओवर में श्रीलंका का चौथा विकेट गिर गया था। बांग्लादेश के सीनियर गेंदबाज शाकिब उल हसन ने ही श्रीलंका का चौथा विकेट चटकाया था। बल्लेबाज सदीरा के 41 रन के आउट होने के बाद क्रीज पर मैथ्यूज पहुंचे। मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले टाइम्ड आउट करार दे दिया गया। मैथ्यूज मैदान पर लेट नही पहुंचे थे,असल में क्रीज पर पहुंचने के बाद मैथ्यूज को पता लगा कि उनका हेलमेट टूटा हुआ है। मैथ्यूज ने हेलमेट बदलने के लिए श्रीलंका मैनजमेंट से कहा,हेल्मेट बदला भी गया। इतने में समय 2 मिनट से ज्यादा लग गया। बांग्लादेश के शाकिब उल हसन ने फील्ड अंपायर से अपील कर दी कि मैथ्यूज ने बैटिंग के लिए रेडी होने में निर्धारित समय से ज्यादा लिया है, इसलिए उन्हें टाइम्ड आउट करार दिया जाए और यूं ही मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले आउट हो गए। क्रिकेट इतिहास में इस तरीके से कोई बल्लेबाज पहली बार आउट हुआ है। अनेक क्रिकेट एक्सपर्ट ने बांग्लादेश की क्रिकेट टीम और शाकिब उल हसन की नकारात्मक खेल भावना की निंदा की है।
मनोज रतन व्यास