आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में युवक के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। युवक से एक व्यक्ति ने असली नोटों की गड्डियां लेकर उसे नकली नोटों की गड्डियां देकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने एक जने के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।cont..
परिवादी नोखड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय दुर्गेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे 200 और 100 के नोटों की गड्डियां की जरूरत थी तो उसने 500 रुपए की नोटों की गड्डियों में कुल 1 लाख 70 हजार रुपए अपने जानकार भवानी सिंह को पूगल फांटा के पास दिए। उसके जानकार ने रुपए गिने और ले लिए तथा इसके बदले उसे एक पैकेट दिया जिसमें पारदर्शी प्लास्टिक पैकेट में नोटों की गड्डियां थी। जब परिवादी ने चेक किया तो देखा कि पारदर्शी पैकेट में ऊपर की तरफ 100 का नोट तथा नीचे की तरफ 200 का असली नोट था। फिर परिवादी पैकेट खोलकर चेक करने लगा तो आरोपी ने परिवारी को रोक दिया और कहा कि यहां से कुछ दूर पूगल फांटा पर पुलिस की नाकाबंदी चल रही है उन्होंने देख लिया तो रुपए सीज कर देंगे। ऐसे में परिवादी उक्त नोट लेकर गांव नोखड़ा चला गया। घर पहुंचकर परिवादी ने पैकेट में देखा तो उसमें ऊपर और नीचे ही केवल असली नोट थे, बाकी नोट बच्चों के खेलने में काम आने वाले थे। इस तरह आरोपी भवानी सिंह ने परिवादी के साथ 1 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।