आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को नोखा थाने में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि किश्त मांगने पर उसके साथ मारपीट कर उसके पास जेब के भी रुपए छीन लिए। पुलिस के अनुसार भामटसर निवासी पुष्पा मेघवाल के नाम से एक लोन चल रहा था जिसकी किस्त का बोला गया था, लेकिन इस जगह पुष्पा का बेटा चंदू आ गया तब फाइनेंस कर्मचारी अनिल ने चंदू से कहा की किस्त को समय पर जमा कराया करो।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई इसके बाद वहां खड़े लोगों ने समझा कर दोनों को वहां से रवाना कर दिया। नोखा के लिए रवाना हो रहे क्रेडिट से ग्रामीण लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रामदेव चौक निवासी अनिल कुमार रेगर ने बताया कि मान्याना रोड़ महादेव स्कूल के पास चंदू , सीताराम व4-5 लोग फिर से आ गए और चंदू ने उसके सिर पर वार कर दिया। इस दौरान चन्दू और अन्य ने अनिल रेगर की जेब से किस्त कलेक्शन के 4900 रुपए भी छीन लिए। फिलहाल मामला नोखा थाने में दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है।