आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए न केवल प्रोत्साहित किया जा रहा है बल्कि उन्हें मतदान से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी दी जा रही है। लेकिन इन सब के बीच बीकानेर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले निर्वाचन शाखा के एकदम नजदीक या यूं कहे उसी दीवार पर सालो पुराना मतदान अपील का होर्डिंग लगा हुआ था जिस पर मतदान की तारीख 7 दिसंबर अंकित थी।आपणी हथाई द्वारा 8 नवंबर को मतदाताओं को जागरूक करने वाला विभाग खुद नहीं जाग रहा नींद से, चुनाव शाखा के पास लगा है अब भी पुराना होर्डिंग शीर्षक से खबर लगाई गई। इस खबर के प्रकाशित होने के 2 दिनों बाद विभाग हरकत में आया और वहां नया होर्डिंग लगा दिया गया है।http://*Bikaner: मतदाताओं को जागरूक करने वाला विभाग खुद नहीं जाग रहा नींद से, चुनाव शाखा के पास लगा है अब भी पुराना होर्डिंग* https://aapnihathai.com/2023/11/bikaner-the-department-responsible-for-making-voters-aware-is-not-waking-up-from-its-sleep-the-old-hoarding-is-still-installed-near-the-election-branch/