आपणी हथाई न्यूज,आज रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का 40वां दिन है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की कोशिश में लगी हुई है वही यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने रूसी सेना के बर्ताव को आतंकी संगठन ISIS से भी बदत्तर कहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूसी सेना पर आम लोगों की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है। युद्ध के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री मल्यार ने कीव पर यूक्रेन सेना का पूर्ण नियंत्रण होने का दावा किया है। इस बीच यूक्रेन के एयरफोर्स ट्रेनिंग सेंटर के हेड फ्रैंक लेडविच ने कहा है कि युद्ध लगता है कि 3 साल के लंबे वक्त तक खिंच सकता है।
फ्रैंक के अनुसार ये युद्ध बोस्निया के वॉर की तरह 3 सालों तक चल सकता है, लेकिन जब भी युद्ध विराम होगा विजेता यूक्रेन को ही माना जाएगा,रूस ने यूक्रेन की ताकत को कम आंककर बहुत बड़ी गलती की। लेडविच ने दावा किया कि जैसे जर्मनी और जापान ने सेंकड वर्ल्ड वॉर के बाद तरक्की की,उसी तरह यूक्रेन भी इस युद्ध के बाद दुनियाभर में तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगा।