आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम में गहलोत सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए हैं। गहलोत सरकार में शामिल 25 में से 17 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए। फिर चाहे परसादी लाल मीणा हो या फिर रमेश मीणा या फिर गोविंद राम मेघवाल गहलोत सरकार के 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं। गहलोत सरकार में मंत्री रहते हुए महज चार लोग ही चुनाव जीत पाए वहीं दो मंत्री हेमाराम चौधरी और लालचंद कटारिया में चुनाव ही नहीं लड़ा वही महेश जोशी को टिकट नहीं दिया गया। cont…
गहलोत सरकार में मंत्री कोलायत विधानसभा सीट से भंवर सिंह भाटी, खाजूवाला विधानसभा सीट से गोविंद राम मेघवाल, सपोटरा से रमेश मीणा, बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बीडी कल्ला, डिग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह, सिकराय से ममता भूपेश, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, पोकरण से सालेह मोहम्मद, बानतूर से शकुंतला रावत, मांडलगढ़ से रामलाल जाट, कामा से जाहिदा खान, निम्बेहेरा से उदयलाल आंजना, अंता से प्रमोद जैन भाया व सांचौर से सुखराम बिश्नोई तथा वेर से भजनलाल जाटव चुनाव हार गए हैं।