आपणी हथाई न्यूज,आज से लगभग डेढ़ महीने बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।नए साल की 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के लिए लगभग देश भर के 7000 लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।
जिन बड़े लोगो को रमलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मौके पर बुलाया गया है उनमें प्रधानमंत्री मोदी,संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल है। इसके अलावा क्रिकेट जगत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी निमंत्रण दिया गया है।
फ़िल्म जगत से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और आशा भोंसले को निमंत्रण भेजा गया है। बिजनेस वर्ल्ड से मुकेश अंबानी,गौतम अडानी और रतन टाटा को भी इन्वाइट किया गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में 50 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 50 कार सेवक परिवार के लोगो को भी बुलाया गया है।
इसके अलावा देश के 4000 धार्मिक नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और करीब 3000 VVIP राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इस अवसर पर सिविल सर्वेंट्स,न्यायाधीश,कवियों, साहित्यकारो,संगीतकारों आदि को भी निमंत्रित किया गया है।
मनोज रतन व्यास