आपणी हथाई न्यूज, रणबीर कपूर,बॉबी देओल,अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स की एनिमल मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हो मगर संसद में यह मूवी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरती नजर आ रही है। संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ में जिस तरह का वायलेंस इस फिल्म में दिखाया गया है, वो काफी डरा देने वाला है।एक्शन, ड्रामा, क्राइम, इंटीमेसी, डायलॉग्स, कई चीजें इस फिल्मों में विवादित बताई जा रही हैं।कहना गलत नहीं होगा कि ‘एनिमल’ कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी हुई है।
अब इस मामलें को लेकर छत्तीसगढ़ की INC MP रंजीत रंजन ने फिल्म इंडस्ट्री और ‘एनिमल’ को लेकर संसद में अपनी राय रखी।विवाद अब संसद तक पहुंच चुका है।रंजीत रंजन बोली कि सिनेमा समाज का आईना होता है।इसे देखकर हम बड़े हुए हैं, सिनेमा देखकर और युवा काफी इन्फ्लूएंस होता है आजकल कुछ इस तरह की फिल्में आ रही हैं, अगर आप शुरू करें ‘कबीर’ से लकेर ‘पुष्पा’ और अभी एक पिक्चर चल रही है ‘एनिमल’।मैं आपको कह नहीं पाऊंगी कि मेरी बेटी के साथ बहुत सारी बच्चियां थीं जो कॉलेज में पढ़ती हैं। सेकेंड ईयर में पढ़ती हैं।वो आधी पिक्चर में रोकर हॉल से उठकर चली गई।
“आखिर इतनी हिंसा, और इतना वायलेंस और महिलाओं के साथ छेड़छाड़।इस तरह की चीजें पिक्चरों में दिखाना मुझे ठीक नहीं लगता।’कबीर सिंह’ ही देख लीजिए, किस तरह वो अपनी वाइफ को ट्रीट करता है, और लोग और समाज और पिक्चर भी उसको जस्टिफाई करते हुए दिखा रही है। ये बहुत ही सोचने वाला विषय है। इन पिक्चरों का, इस वायलेंस का, इन निगेटिव रोल को पेश करने में हमारे आजकल 11वीं और 12वीं के बच्चे पर असर होता है। वो इसे रोल मॉडल मानने लगे हैं। पिक्चरों में क्योंकि देख रहे हैं, इसलिए समाज में भी हमें इस तरह की हिंसा देखने को मिल रही है।”