आपणी हथाई न्यूज,सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स(Sensex) और निफ्टी (nifty) दोनों अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार में तो सेंसेक्स पहली 70,000 के पार चला गया था। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.91% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.71% की तेजी रही। फार्मा को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 102.93 अंक यानी 0.15% की तेजी के साथ 69,928.53 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 27.70 अंक या 0.13% बढ़कर 20,997.10 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 दिसंबर को बढ़कर 351.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 8 दिसंबर को 349.23 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.88 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।