आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में 3 दिसंबर को जनादेश आने के बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के साथ ही राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। आज जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होनी है इसके बाद सभी अटकलें पर विराम लग जाएगा और राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।
राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले जिस तरीके से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हुआ है उसके बाद राजस्थान में यह माना जा रहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में भी चौंकाने वाला नाम सामने ला सकता है। विशेष कर मध्य प्रदेश में मोहन यादव का नाम आने के बाद राजस्थान में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह किसी नए चेहरे को राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकते हैं। इन सब खबरों के बीच बीकानेर में भी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक सिद्धि कुमारी के नाम को भी राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर बताया जा रहा है। न केवल सोशल मीडिया बल्कि कुछ बड़े मीडिया हाउस द्वारा भी सिद्धि कुमारी का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर चलाए जा रहा है। वहीं शहर के पाटो पर भी यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि मोदी और शाह के इस युग में यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि पहली बार बीकानेर राजस्थान को मुख्यमंत्री का चेहरा देगा।
हालांकि यह बात सही है कि मध्य प्रदेश में जिस तरीके से विधायक दल की बैठक के दौरान होने वाले फोटोशूट में तीसरी पंक्ति में खड़े विधायक मोहन यादव को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व बन सकता है तो राजस्थान में भी किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है फिर चाहे वह बीकानेर से हो या फिर राजस्थान के किसी अन्य जिले से माना जा रहा है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कोई नया चेहरा ही बनेगा।